Home धर्म/ज्योतिष इस दिन शुरू होगा धनु खरमास जानें-क्या होगा असर…

इस दिन शुरू होगा धनु खरमास जानें-क्या होगा असर…

35
0
SHARE

सूर्य का किसी राशी में प्रवेश संक्रांति कहलाता है और जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे धनुसंक्रांति कहा जाता है. धनु राशी बृहस्पति की आग्नेय राशी है और इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम पैदा करता है.

बीमारियां और रोग बढ़ते हैं. लोगों के मन में खूब सारी चंचलता आ जाती है. इस समय ज्योतिषीय कारणों से शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं अतः इसे धनु खरमास भी कहते हैं. इस बार धनु खरमास 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है.

इस समय विवाह क्यों वर्जित होता है?

किसी भी विवाह का सबसे बड़ा उद्देश्य सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

धनु राशी को सम्पन्नता की राशी माना जाता है.

इस समय सूर्य धनु राशी में चला जाता है, जिसको सुख समृद्धि के लिए अच्छा नहीं माना जाता.

इस समय अगर विवाह किया जाए तो न तो भावनात्मक सुख मिलेगा और न ही शारीरिक सुख.

इस समय नया व्यवसाय या नया कार्य क्यों आरम्भ न करें?

धनु खरमास में नया व्यवसाय आरम्भ करना आर्थिक मुश्किलों को जन्म देता है, क्योंकि इस समय बिना चाहे खर्चे काफी बढ़ सकते हैं.

इस अवधि में शुरू किए हुए व्यवसाय बीच में रुक जाते हैं.

व्यवसाय में काफी कर्ज हो सकता है और लोगों के बीच में धन फंस सकता है.

नए मकान का निर्माण और संपत्ति का क्रय क्यों होता है वर्जित?

संपत्ति बनाने का उद्देश्य संपत्ति का सुख पूर्वक उपभोग करना है.

परन्तु अगर इस समय में मकान बनाया जाएगा तो उसका सुख मिल पाना काफी कठिन होगा.

अगर ऐसा प्रयास किया जाए तो काम बीच में बाधाओं के कारण रुक भी सकता है.

कभी-कभी दुर्घटनाओं की सम्भावनाएं भी बन जाती हैं.

इस अवधि में बनाए गए मकान आम तौर पर कमजोर होते हैं और उनसे निवास का सुख नहीं मिल पाता है.

धनु खरमास में कौन से कार्य कर सकते हैं?

अगर प्रेम विवाह या स्वयंवर का मामला हो तो विवाह किया जा सकता है.

अगर कुंडली में बृहस्पति धनु राशी में हो तो भी इस अवधि में शुभ कार्य किए जा सकते हैं.

जो कार्य नियमित रूप से हो रहे हों उनको करने में भी खरमास का कोई बंधन या दबाव नहीं है.

सीमान्त, जातकर्म और अन्नप्राशन आदि कर्म पूर्व निश्चित होने से इस अवधि में किए जा सकते हैं.

किनके ऊपर सूर्य के इस राशि परिवर्तन का बुरा प्रभाव होगा और किनके लिए अच्छा?

जिनको क्रोध आता हो, रक्तचाप बढ़ा रहता हो, उनके लिए अच्छा नहीं होगा.

जिन लोगों को हड्डियों की समस्या है, उन्हें विशेष ध्यान देना चाहिए.

जिनकी राशी वृषभ, कर्क, कन्या, तुला या मकर है, उन्हें समस्याएं परेशान कर सकती हैं.

जो लोग प्रशासन के क्षेत्र में या आध्यात्म के क्षेत्र में हैं, उन्हें लाभ होगा.

जो लोग सूर्योदय के पूर्व उठते हैं, वे तमाम मुश्किलों से बचे रहेंगे.

मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुम्भ राशी के लिए यह परिवर्तन लाभकारी होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here