Home फिल्म जगत तैमूर डॉल के बाद आने वाली है ‘सैफीना’ के लाडले के नाम...

तैमूर डॉल के बाद आने वाली है ‘सैफीना’ के लाडले के नाम पर ल्म…

27
0
SHARE
जी हां, हालिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने ‘तैमूर’ टाइटल को अपनी अगली फिल्म के लिए रजिस्टर करवा लिया है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि यह फिल्म सैफ के बेटे पर ही आधारित होगी या नहीं?
वैसे बता दें कि इस 20 दिसंबर को ही तैमूर का जन्मदिन है. यानि ‘सैफीना’ के लाडले तैमूर 20 दिसंबर को 2 साल के होने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही बीते दिनों सैफ-करीना ने तैमूर के क्यूट फ्रेंड्स के साथ एक प्री-बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. जिसमें एमटीवी स्टार रणविजय की बेटी कायनात सिंघा, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य कपूर और सोहा अली खान की बेटी इनाया जैसे और भी स्टार किड्स शामिल हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here