Home धर्म/ज्योतिष अगहन पूर्णिमा में मिलेगा धन लाभ का वरदान…

अगहन पूर्णिमा में मिलेगा धन लाभ का वरदान…

9
0
SHARE

22 दिसंबर को अगहन की शनि पूर्णिमा है. पूर्णिमा का चांद वृषभ राशि में उच्च का है. श्री दत्तात्रेय जयंती है. ब्रह्मा विष्णु और महेश के अंशावतार भगवान श्री दत्तात्रेय की पूजा होगी. शुभ योग है जिसमें आपकी दौलत बढ़ जाएगी. चाहे आप सोना चांदी, जमीन, मकान या शेयर खरीदें या कोई नया व्यापार शुरू करें. शनिवार को अगहन की पूर्णिमा है. श्री दत्तात्रेय देव की पूजा होगी.

उपाय

त्रिदेव को चढ़ाकर काला धागा गले में पहने

विष्णु जी और शिव लिंग पर केला  काले तिल चढ़ाएं और दूध जल से अभिषेक करें

शनि देव पर बर्फी तेल तिल चढ़ाएं

बेलपत्र की माला चढ़ाएं –गुलाब फूल चढ़ाएं

लव मैरिज में सफलता के लिए उपाय करें

लव मैरिज की बात करना चाहते हो

तो इस योग में इसकी शुरुआत करें

यह बहुत ही अच्छा मुहूर्त है

प्रेम में सफलता जरूर मिलेगी

गुलाब जल डालकर नहाओ

एक गुलाब की माला बनाकर विष्णु -शिव को चढ़ा दें

पीपल के पत्ते पर अपने दोस्त का  नाम लिखकर दें

प्रेम विवाह  की बात की शुरुआत करें

अगर आपका प्यार सच्चा होगा

सफलता मिल सकती है

शनि पूर्णिमा पूजा से नौकरी व्यापार में मिलेगी सफलता

सैलरी या मुनाफा दोगुना हो सकता है

शनिवार को अगहन मास की पूर्णिमा तिथि है

उच्च का फूल मून है, रात्रि पूजा का ख़ास दिन है

शिव जी और शनि देव की पूजा से बहुत लाभ होता है

तुला  राशि में चन्द्रमा धन  को बढ़ा रहा है और चन्द्रमा चित्रा  नक्षत्र में है

मृगसिरा  नक्षत्र का स्वामी मंगल है

नौकरी व्यापार में धन बढ़ाने का योग है

ॐ नमो शिवाय का जाप करें

ॐ  शनिश्चराय नमः का जाप करें

शिव शनि को तिल की रेवड़ी चढ़ाएं

दोनों को नारियल चढ़ाकर तिजोरी में रखें

उपाय

कुछ खरीदने से पहले शिव जी और शनि जी की पूजा करें

गुड़ चावल दूध की खीर बनाकर

शिव जी और शनि जी को चढ़ाकर प्रसाद बांटे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here