Home Uncategorized हिमाचल हाईकोर्ट ने 90 उच्च और अधीनस्थ न्यायिक सेवा अधिकारी बदले…

हिमाचल हाईकोर्ट ने 90 उच्च और अधीनस्थ न्यायिक सेवा अधिकारी बदले…

33
0
SHARE

हाईकोर्ट ने 90 उच्च और अधीनस्थ न्यायिक सेवा अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई। सभी न्यायिक अधिकारियों को 10 दिन में नए स्थान पर ज्वाइनिंग के आदेश दिए गए हैं।

जिला एवं सत्र न्यायाधीशों में सुशील कुकरेजा को लोकायुक्त कार्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर, वीरेंद्र सिंह को हाईकोर्ट, चिराग भानु सिंह को लेबर कोर्ट शिमला, राजीव भारद्वाज को जिला न्यायाधीश शिमला, अरविंद मल्होत्रा को सत्र न्यायाधीश वन लगाया।

राकेश कैंथला जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर, जितेंद्र शर्मा कांगड़ा, पुरेंद्र वैद्य को कुल्लू, पदम सिंह को किन्नौर भेजा गया। वीरेंद्र शर्मा निदेशक न्यायिक अकादमी, डॉ. बलदेव सिंह को हाईकोर्ट, आरके चौधरी को जिला न्यायाधीश बिलासपुर लगाया। केके शर्मा को चेयरमैन वक्फ ट्रिब्यूनल धर्मशाला लगाया है। मुकेश बंसल को हाईकोर्ट, योगेश जसवाल को लेबर कोर्ट कांगड़ा, बहादुर सिंह को हाईकोर्ट, प्रदीप सिंह समयाल को जिला उपभोक्ता फोरम कांगड़ा, आरके तोमर को जिला न्यायाधीश चंबा लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here