Home धर्म/ज्योतिष नए साल की शुरुआत पर खाइए ये चीजें साल भर मिलेगा किस्मत...

नए साल की शुरुआत पर खाइए ये चीजें साल भर मिलेगा किस्मत का साथ…

9
0
SHARE

नए साल के जश्न की तैयारियां आप शुरू कर ही चुके हैं लेकिन अगर नए साल को अपने लिए लकी बनाना चाहते हैं तो कुछ उपाय भी जान लीजिए. सबको पता है कि बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता है लेकिन कई बार किस्मत का साथ मिलना भी जरूरी होता है. नए साल पर अपनी राशि अनुसार भोजन करने से आपका पूरा साल अच्छा गुजर सकता है तो चलिए बिना देर किए जानते हैं राशि अनुसार लकी भोजन.

मेष

पेठा, अनानास, पत्तेदार सब्ज़ियाँ, दही

गाजर, और बाजरे की रोटी खानी चाहिए

शुक्र बलवान होगा और किस्मत चमकेगी

वृष 

इनको ज़्यादा फाइबर वाले सैलाब,खीरा,मूली,टमाटर

आदि खाने चाहिए

सर्दियों में शहद का सेवन करें

मसूर की दाल, गाजर, गेंहू की रोटी खानी चाहिए

मिथुन

ऐसे लोग अपनी बुद्धि और शरीर दोनों बलवान करना चाहते हैं

इन्हे फैट वाला खाना पसंद होता है

इन्हे नए साल में घी, गेंहू की रोटी, क्रीम, केला, पपीता

और चने की दल खानी चाहिए

कर्क

नए साल में इन्हें काली उड़द की दाल, दाल मखनी, दूध, पनीर,

घी, अदरक,चावल खाना चाहिए

सिंह 

यह मूडी होते हैं और खाना पसंद ना आये तो

छोड़ देते हैं. इन्हें नए साल में संतरे का जूस, अमरुद, सेब

पालक, मक्के की रोटी, मटर, बैंगन और

चावल खाने से नए साल में इनकी किस्मत चमकेगी

कन्या

इनको पीले फल, मीठे फलों का जूस लेना चाहिए

क्योंकि यह डांस, योग में हिस्सा लेते है

इन्हें नए साल में गेहूं की रोटी, मिठाई, कच्चे केले

की सब्ज़ी, आम, गुड़, घी आदि लेना चाहिए

इससे किस्मत चमकेगी

तुला

ज़्यादा खाकर मोटे होने लगते है

नए साल में गेंहू की रोटी, पनीर, अमरुद और पालक खाए

इस से आपका चन्द्रमा,बुध,सूर्य और मंगल बलवान होगा

और आपकी किस्मत चमकेगी

वृश्चिक

टेस्टी खाने के शौक़ीन होते हैं

कुछ न कुछ खाते रहते हैं

लेकिन नए साल में हरी सब्ज़ियाँ जैसे

भिन्डी, बंदगोभी, मूली, टमाटर और सलाद खाए

इससे इनका बुध, गुरु और सूर्य बलवान होगा और

किस्मत चमकेगी

धनु

नए साल में दुगुनी मेहनत करनी पड़ेगी

दुबले-पतले नही रह सकते

इनको फ़ास्ट फ़ूड बंद कर के

प्रोटीन युक्त चीज़े खानी चाहिए

साग, मूली, मूंग की दाल

इनसे बुध ग्रह बलवान होगा

मकर

नए साल में इनका मूड अच्छा रखना पड़ेगा

और ख़ुशी से रहना पड़ेगा

इसलिए भोजन में दूध,दही,नीम्बू पानी,टमाटर का सूप

मीठे फलों का रस लेना पड़ेगा

कुंभ

इनको गुस्सा बहुत आता है

इमोशनल भी होते हैं

इनको अपना लक चमकाने के लिए

नए साल में आलू, चुकंदर,गेंहू की रोटी

केला,आदि खाना  चाहिए

यह खाने से सूर्य और मंगल बलवान होंगे

मीन

इन्हें कील मुहांसे और अन्य त्वचा सम्बन्धी रोग

नए साल में परेशान कर सकते हैं

इन्हें पूरी तेज़ी से काम करने की आदत होती है,मन चंचल

होता है

इन्हें भोजन में दूध से बनी चीज़ें, मक्खन, सेब

पपीता, आंवला, पालक, मेथी, और चावल खाना चाहिए

सारे ग्रह बलवान होंगे, किस्मत चमकेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here