Home फिल्म जगत प्रियंका-निक के रिसेप्शन में पहुंचे सलमान खान और कैटरीना कैफ…

प्रियंका-निक के रिसेप्शन में पहुंचे सलमान खान और कैटरीना कैफ…

10
0
SHARE

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बेहद डैशिंग अंगाज में शिरकत की. इस दौरान उनकी और कैटरीना कैफ की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख करके देख सकते हैं.  सलमान खान इस दौरान ब्लैक कलर के फॉर्मल्स में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे

वहीं कैटरीना कैफ भी इस दौरान साड़ी में काफी खूबसूरत लगी रही थीं प्रियंका के रिसेप्शन से सलमान खान और अभिनेत्री सिमी गिरेवाल की काफी सारी बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं सलमान के फोटो ओप के दौरान सिमी जब वहां पहुंची तो सलमान उनके साथ काफी गर्मजोशी से मुलाकात करते दिखाई दिए इस दौरान सलमान और सिमी ने एक दूसरे को गले लगाया.

सलमान और सिमी दोनों के ही फैंस को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आने वाली हैं सिमी गिरेवाल इस दौरान सफेद रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.  तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस पार्टी में दोनों ने काफी देर तक बातचीत भी की आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’में बिजी हैं इस फिल्म में सलमान के साथ एक बार फिर से कैटरीना कैफ दिखाई देने वाली हैं बता दें कि पहले सलमान की इस फिल्म में प्रियंका को साइन किया गया था. लेकिन निक के साथ शादी के कारण प्रियंका को इस फिल्म से अपना कंसेंट वापस लेना पड़ा. इसकी जानकारी फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से ट्वीट के जरिए दी थी.

प्रियंका के मना करने के बाद इस फिल्म में कैटरीना का नाम फाइनल किया गया इसके साथ ही आपको बता दें कि कैटरीना बहुत जल्द शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन में भी काफी बिजी हैं. आपको बता दें कि प्रियंका गुरुवार को तीसरा रिसेप्शन होस्ट किया है. ये रिसेप्शन खासकर बॉलीवुड के सितारों के लिए ही रखा है इससे पहले वो दो और रिसेप्शन दे चुकी हैं, जिसमें उनके करीबियों ने शिरकत की थी प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर को ईसाई और 2 दिसंबर को हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शादी की. शादी में चोपड़ा परिवार और जोनास परिवार ने खूब मस्ती भी की. प्रियंका ने पहले मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की और उसके अगले दिन संगीत सेरेमनी की. शादी की इन रस्मों में दोनों ही परिवारों ने जज़्बे के साथ शिरकत. खासकर संगीत सेरेमनी में, जहां जोनास और चोपड़ा परिवार के बीच डांस कॉम्पिटीशन हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here