Home Bhopal Special 23 दिसंबर को होगा कमलनाथ कैबिनेट का गठन CM ने राज्यपाल को...

23 दिसंबर को होगा कमलनाथ कैबिनेट का गठन CM ने राज्यपाल को दी जानकारी…

11
0
SHARE
सूबे के नये मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार को राज्यपाल को आनंदी बेन पटेल से मुलाक़ात कर उन्हें मंत्रिमंडल के गठन की जानकारी दी. उन्होने बताया कि 23 दिसंबर को मंत्रिमंडल का गठन होगा. जिसके बाद 15वीं विधानसभा का पहला दिन 7 जनवरी होगा उसी दिन मंत्रियों को शपथ भी दिलाई जायेगी. वहीं राज्यपाल का अभिभाषण 8 जनवरी को होगा.
वहीं नये मंत्रिमंडल में कांग्रेस को समर्थन दे रहे सपा और बसपा विधायकों को जगह नहीं दी जाएगी क्योंकि चुनाव में इन दलों ने कांग्रेस को समर्थन नहीं दिया था. इसके साथ ही पहली बार बने विधायक भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं पा सकेंगे. जब कमलनाथ से पूछा गया सपा, बसपा के विधायकों को मंत्री पद के लिए चुना जायगा तो उन्होंने  कहा यह उनके नेता तय करेंगे क्यों कि उन्होंने शर्त नहीं रखी थी.
गौरतलब है कि बीते 17 दिसंबर को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उसके बाद से ही मंत्रिमंडल को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि कमलनाथ आज संभावित मंत्रियों के नाम लेकर दिल्ली जा चुके हैं. जहां नामों पर अंतिम मुहर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here