राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियों के लिए हमारे संवाददाता दीक्षा मीणा ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में देर रात तक मंथन के बाद मंत्रिमंडल के लिए मंत्रियों के नाम फायनल किए गए, जो कि आज राजभवन में मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. संभावना जताई जा रही है कि कमलनाथ के कैबिनेट में 12 राज्य मंत्री और 13 कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं. कमलनाथ मंत्रिमंडल में एक निर्दलीय के अलावा तीन महिलाएं और एक मुस्लिम विधायक को भी मंत्री बनाया जाएगा.
वहीं राज्यभवन में सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि कमलनाथ के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित रह सकते हैं.