Home Bhopal Special कमलनाथ मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 3 बजे…

कमलनाथ मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 3 बजे…

33
0
SHARE
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के खुले परिसर में होगा. इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कमलनाथ ने 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उसके बाद से मंत्रिमंडल के गठन की कवायद चल रही है. आखिरकार 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण की स्थिति बन पाई.
कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह आज राजभवन में होगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पहले ही घोषणा कर दी है कि पहली बार चुने गए विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया जाएगा. इसके बाद से तमाम विधायकों और नेताओं में व्याकुलता देखी जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल में डॉ गोविंद सिंह, के.पी. सिंह, विजयलक्ष्मी साधो, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, हुकुम सिंह कराड़ा, आरिफ अकील, लक्ष्मण सिंह, विक्रम सिंह नातीराजा, बिसाहूलाल सिंह, लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, दीपक सक्सेना, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, डॉ प्रभुराम चौधरी, तुलसीराम सिलावट, राजवर्धन सिंह, लाखन सिंह यादव, बृजेंद्र सिंह राठौर, घनश्याम सिंह, हिना कांवरे, प्रियव्रत सिंह व सुरेंद्र सिंह बघेल, जीतू पटवारी, उमंग सिगार, ओमकार सिंह मरकाम, कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव, हरदीप सिंह डंग, झूमा सोलंकी, पी.सी. शर्मा व हिना कांवरे को शामिल किए जाने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here