Home क्लिक डिफरेंट क्रिसमस पर इस कलाकार ने रेत से बनाया सेंटा क्‍लॉज…

क्रिसमस पर इस कलाकार ने रेत से बनाया सेंटा क्‍लॉज…

26
0
SHARE

दुनियाभर ने आज क्रिसमस की ही धूम मची हुई हैं. हर कोई इस खास त्यौहार को सेलिब्रेट कर रहा है. क्रिसमस पर सबसे ज्यादा महत्त्व क्रिसमस ट्री और सांता क्लॉज़ का होता है. इस खास मौके पर आज वाराणसी के अस्सी घाट पर एक आर्टिस्ट ने बेहद खूबसूरत रेट की प्रतिमा बनाई है. आपको बता दें ये कलाकार बलिया का रहना वाला है जिसने रेत पर विशाल कलाकृति बनाकर पूरे देश को क्रिसमस की बधाई दी है.

जी हाँ…. बांसडीह तहसील के खरौनी गांव निवासी रूपेश कुमार सिंह ने गंगा तट पर अपने जूनियर छात्रों की मदद से महज तीन दिन के अंदर 16 फीट ऊंचा और 25 फीट चौड़ा सेंटा क्लॉज तैयार किया है. इतना ही नहीं खास बात तो ये है कि इसके लिए उन्‍होंने किसी से कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया. जी हाँ… जिसमें भी उनकी कला को देखा वो तारीफ करते हुए थका नहीं.

आपको बता दें 26 वर्षीय रूपेश का इस बारे में कहना है कि वह काशी विद्या पीठ में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स चौथे साल के छात्र हैं. इतना ही नहीं उनकी यह तमन्‍ना है कि वो अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवाए. इसके बाद ही वे अपनी दाढ़ी बनवाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here