ऊना। क्षेत्र के होशियारपुर-गगरेट मुख्य मार्ग पर तेजरफ्तारी गाड़ी की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। हालांकि गाड़ी चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। इस दौरान घटना स्थल पर मृत तेंदुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम के समय गगरेट-होशियारपुर रोड पर देर सायं जंगल से भटका तेंदुआ सड़क पर आ पहुंचा। मुख्य सड़क पर आने से तेंदुए की टक्कर किसी अज्ञात वाहन से हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद तेंदुए की मौत हो गई।
जब स्थानीय लोगों ने तेंदुए को देखा तो लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना लोगों ने वन विभाग और पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को सड़क से हटाया और यातायात व्यवस्था को बहाल किया। थाना प्रभारी चैन सिंह ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ममाले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।