Home अन्तर्राष्ट्रीय अवैध शिकार: इंटरनेशनल गोल्फर शूटर ज्योति सिंह रंधावा गिरफ्तार किए गए..

अवैध शिकार: इंटरनेशनल गोल्फर शूटर ज्योति सिंह रंधावा गिरफ्तार किए गए..

12
0
SHARE

इंटरनेशनल गोल्फर शूटर ज्योति सिंह रंधावा गिरफ्तार किए गए हैं. वन विभाग की टीम ने बहराइच के कतर्नियाघाट में अवैध शिकार करते हुए गिरफ्तार किया है. रंधावा के पास से एक .22 राइफल , गाड़ी जिसका नंबर HR 26 DN 4299 है और दूसरी चीजें बरामद की गई है. वहीं रंधावा के पास से वन्य जीवन के कुछ आर्टिकल भी मिले है.

रंधावा के साथ फिलहाल DFO कतर्नियाघाट और उसकी टीम पूछताथ कर रही है. ज्योति सिंह रंधावा अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के एक्स हस्बैंड रह चुके हैं. दोनों का तलाक साल 2014 में हो चुका है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रंधावा के साथ महेश विराजदार की भी इसी केस में गिरफ्तारी हुई है.

दुधवा के फील्ड डायरेक्टर रमेश पांडे ने कहा कि, कतर्नियाघाट के मोतीपुर में रंधावा का अपना एक फॉर्म है. पिछले तीन दिनों से वो अपनी गाड़ी लेकर जंगलों में घूम रहे थे जिसके बाद वन विभाग के लोगों ने उनपर नजर रखी और उन्हे गिरफ्तार किया. बता दें कि रंधावा कई अंतरराष्ट्रीय शूटिंग इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं. वहीं ऑफिशियल वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग में वो साल 2004 से लेकर 2009 तक टॉप 100 में रह चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here