Home Una Special अस्सी साल की मां पर टूटा कुदरत का कहर…

अस्सी साल की मां पर टूटा कुदरत का कहर…

15
0
SHARE

ऊना। 80 साल की उम्र में मां पर फिर कुदरत का कहर टूट पड़ा। पति और कुछ साल पहले बड़े बेटे को खोने वाली प्रंब की कश्मीरी देवी के छोटे बेटे पवन कुमार की ग्रेटर नोएडा में कार में जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद वृद्धा बेसुध हो गई हैं।
कश्मीरी देवी के पति मुंशी राम का लगभग तीस साल पहले निधन हो चुका है। उनके भतीजे रणबीर ने बताया कि कश्मीरी देवी कलरूही में बेटे मोहन लाल के पास रह रही हैं। वहीं उनको बेटे पवन कुमार की सड़क हादसे में मौत की खबर मिली। इसके बाद पूरा परिवार दिल्ली रवाना हो गया। पवन अपने पीछे सत्रह साल के बेटे और पत्नी को छोड़ गए हैं। पवन कुमार शादी समारोह सहित अन्य मौकों पर पत्नी और बेटे के साथ अकसर घर आता रहता था। उसकी मौत की अचानक मिली खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ा बेटा सुखदेव दो भाइयों बलदेव और पवन के साथ दिल्ली गए थे। वहीं उनकी अचानक मौत हो गई थी। अब दो बेटों की मौत से बूढ़ी मां पूरी तरह से टूटी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here