Home राष्ट्रीय दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापे मारे 5 हिरासत में IS के...

दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापे मारे 5 हिरासत में IS के नए मॉड्यूल के सिलसिले में NIA ने UP…..

19
0
SHARE

आईएसआईएस के नए मॉड्यूल को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए ने देशभर में 16 जगह छापेमारी की है. यह छापेमारी दिल्ली, यूपी और कुछ अन्य जगहों पर की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. आईएस के नए आतंकी संगठन हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल के 100 से ज्यादा लोग छापेमारी में शामिल हैं.

एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 16 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. ‘हरकत उल हर्ब इस्लाम’ आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है. हालांकि, छापेमारी अभी भी जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि छापेमारी तड़के सुबह शुरू हुई.  बताया जा रहा है कि दिल्ली के जाफराबाद और यूपी के अमरोहा के सैदपुर में छापेमारी जारी है.एनआईए की इस छापेमारी में दिल्ली से 4 लोग वहीं अमरोहा से एक को हिरासत में लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here