Home धर्म/ज्योतिष राशि से जानिए 2019 में कैसी रहेगी आपकी सेहत…

राशि से जानिए 2019 में कैसी रहेगी आपकी सेहत…

13
0
SHARE

नए साल में आपकी सेहत का क्या हाल रहेगा? पिछले साल की तुलना में स्वास्थ्य समस्याएं कम होंगी या नहीं. आइए राशि अनुसार जानिए नए साल में अपनी सेहत का हाल. नए साल में सेहत को सुधारने के उपाय भी बता रहे हैं पंडित शैलेंद्र पांडेय.

मेष

इस वर्ष आपको मूत्र विकार तथा पेट की समस्या से बचना होगा

वाहन चलाने में विशेष सावधानी रखें

रोगों के उपचार में लापरवाही न करें

चिकित्सक की सलाह मानें

सूर्य देव को नियमित रूप से जल अर्पित करें

वृष

इस वर्ष स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा

कान नाक गले और हड्डियों को लेकर सावधान रहें

सेहत को लेकर व्यर्थ की चिंता न करें

थोड़ा टहलें और योग आदि करें

शनि देव की पूजा करना लाभकारी होगा

मिथुन

स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रह सकता है

त्वचा और रक्तचाप समस्या का ध्यान रखें

खान पान में लापरवाही न करें

जहाँ तक हो सके रोगों के उपचार में लापरवाही न करें

“नमः शिवाय” का जाप करें

कर्क

यह वर्ष स्वास्थ्य के लिए अच्छा दिखता है

छोटी मोती समस्याएं रह सकती हैं

थायराइड, पेट, और मोटापे की समस्या से परेशानी होगी

अनावश्यक चिंता और वहम से बचें

हनुमान जी की उपासना से स्वास्थ्य बेहतर रहेगा

सिंह

यह वर्ष आपकी सेहत के लिए मध्यम है

आपको छाती , हड्डियों तथा रक्तचाप का ध्यान रखना चाहिए

अगर मधुमेह है तो जरा भी लापरवाही घातक हो सकती है

अपने रूटीन पर ध्यान देने से लाभ होगा

सूर्य की नियमित उपासना करें

कन्या

स्वास्थ्य के मामले में इस वर्ष सावधानी रखें

अनावश्यक तनाव बढ़ने से स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है

थोड़ा बहुत सर दर्द बना रह सकता है

थोड़ा ध्यान पेट हड्डियों और चोट चपेट का रखें

शनि देव की नियमित उपासना लाभकारी होगी

तुला

स्वास्थ्य इस वर्ष बेहतर होता जाएगा

मानसिक तनाव घटने से राहत मिलेगी

खान पान और पेट के मामले में सावधानी रखनी होगी

खाली न बैठें, समय का सदुपयोग करें

बृहस्पति की उपासना करें, पीली वस्तुओं का दान करें

वृश्चिक

स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष पहले से बेहतर होगा

फिर भी  और दुर्घटनाओं से सावधानी रखनी होगी

खान पान पेट और बढ़ते मोटापे पर ध्यान दें

खाने पीने पर नियंत्रण रखना लाभदायक होगा

शनिदेव की उपासना करें, काली वस्तुओं का दान करें

धनु

स्वास्थ्य का मामला मिला जुला सा दिखाई  देता है

छाती, त्वचा और आँखों की समस्या से बचें

वर्ष के आरम्भ में स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही न करें

अप्रैल से स्वास्थ्य उत्तम होता जाएगा

सूर्य देव को नित्य जल चढ़ाएं, सूर्य मन्त्र का जप करें

मकर

इस वर्ष स्वास्थ्य मध्यम दिखाई देता है

शुरुआत में थोड़ा तनाव रह सकता है

परन्तु बाद में हड्डियों तथा आँखों की समस्या से राहत मिलेगी

वाहन चलाने में सावधानी जरूर रखें

मंगलवार और शनिवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ जरूर करें

कुम्भ

आपके स्वास्थ्य के लिए वर्ष पहले से बेहतर रहेगा

मानसिक समस्याओं से राहत मिलेगी आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा

शरीर दर्द और थोड़ी बहुत वहम की समस्या दिखाई दे रही है

दवा खाने में और टहलने में लापरवाही न करें

शिव जी की नियमित रूप से उपासना करें

मीन

इस वर्ष आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा

पुरानी समस्याओं से राहत मिलती जाएगी

अतिविश्वास में स्वास्थ्य की समस्याओं को नज़रंदाज़ न करें

मोटापे रक्तचाप और पेट पर ध्यान देना होगा

विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, पीली चीज़ों का दान करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here