Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में नए साल के जश्न के लिए खास इंतजाम लुत्फ उठाने...

हिमाचल में नए साल के जश्न के लिए खास इंतजाम लुत्फ उठाने आइए…

10
0
SHARE

नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए लाखों सैलानी पहाड़ी राज्य हिमाचल पहुंच गए हैं। राजधानी शिमला, मनाली, डलहौजी और धर्मशाला समेत प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के होटल एडवांस में ही पैक हो गए हैं। शिमला में 100 तो मनाली में 80 फीसदी से ज्यादा आक्यूपेंसी चल रही है।दो-तीन दिनों तक कालका-शिमला हेरिटेज ट्रेनें और बसें पैक हैं। मनाली में पिछले पांच साल बाद रिकॉर्ड सैलानी पहुंचे हैं। सुरक्षा को देखते हुए धर्मशाला में पुलिस की दो अतिरिक्त बटालियनें तैनात रहेंगी। न्यू ईयर ईव पर शिमला के रिज मैदान पर हजारों पर्यटक उमड़ेंगे। होटलों में डायन एंड डांस के अलावा विशेष प्रतियोगिताएं होंगी।

होटल होली डे होम में फूड फेस्टिवल में हिमाचली व्यंजन परोसने के खास इंतजाम हैं। पर्यटन विकास निगम मनाली के क्लब हाउस में न्यू ईयर क्वीन और मैक्लोडगंज क्लब हाउस में भागसू क्वीन चुनी जाएगी। यहां बेस्ट चाइल्ड डांसर, बेस्ट मेल-फीमेल डांसर चुने जाएंगे। धर्मशाला में 8 बजे से रात 12 बजे तक गीत-संगीत की महफिल सजेगी।मनाली आने वाले सैलानियों का कुल्लवी परंपरा और वेलकम ड्रिंक्स से स्वागत होगा। मनाली माल रोड पर संयुक्त नाटी के अलावा वॉयस ऑफ  विंटर कार्निवाल के प्रतिभागी पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे। डलहौजी और खज्जियार में होटलों में निशुल्क डीजे नाइट और कैंप फायर की भी तैयारी की है।

जिला मुख्यालय कुल्लू के मोहल नेचर पार्क में पहली बार इस बार से एक जनवरी की शाम को ब्यास की महाआरती होगी। करीब पांच बजे होने वाली महाआरती में 121 पंडित, 200 से अधिक बजंतरी, देवी-देवताओं के कारदारों समेत घाटी के हजारों लोग भाग लेंगे। घाटी में पर्यटन, शांति व पर्यावरण संरक्षण को लेकर ब्यास महाआरती का आयोजन हर साल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here