Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी के आसार…

हिमाचल में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी के आसार…

12
0
SHARE

नए साल का बर्फबारी से होगा इस्तकबाल। मौसम विभाग का अनुमान सटीक बैठा और राज्य के पर्यटक स्थलों में सोमवार को बर्फबारी होती है तो लाखों सैलानियों के नए साल का जश्न में और गरमाहट बढ़ जाएगी। पिछले चौबीस घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग माइनस 06.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान ऊना का 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

वहीं कुल्लू और लाहौल स्पिति जिले में प्रशासन ने चार दिन का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुमान लगाया है कि हिमाचल में कल से एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। सात जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा जबकि शिमला में धूप खिली रही। इस साल पर्यटक व्हाइट क्रिसमस के आनंद से वंचित रह गए और अब नए साल पर बर्फबारी के आसार बनने सैलानियों की भीड़ प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों खासकर शिमला, कुफरी, कुल्लू, मनाली के अधिकांश होटल पैक हैं

सुबह और शाम के समय तापमान काफी नीचे चल रहा है और  इससे कई क्षेत्रों में बराबर ठंड बनी हुई है। राज्य के प्रमुख स्थानों का रविवार को न्यूनतम तापमान शिमला 5.2 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर 0.0, भूंतर -0.2, कल्पा -1.6, धर्मशाला 2.8, ऊना 1.2, नाहन 3.9, पालमपुर 3.0, सोलन 0.0, मनाली -1.2. कांगड़ा 3.7, मंडी 0.1, बिलासपुर 2.3,

हमीरपुर 2.6,  चंबा 2.2, डलहौजी 5.7 और कुफरी 3.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं ऊना में अधिकतम तापमान 22.2, सुंदरनगर में 19.6, कांगड़ा में 19.9, सोलन 18.0, भुंतर 16.3, हमीरपुर में 18.6, बिलासपुर में 17.4, चंबा में 18.6, नाहन में 14.8, शिमला में 14.4, धर्मशाला में 13.8, डलहौजी में 9.0 और केलांग में 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here