Home क्लिक डिफरेंट New Year 2019: इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न..

New Year 2019: इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न..

27
0
SHARE

New Year 2019 का आगाज होने वाला है. सभी लोग नए साल का वेलकम करने के लिए काफी उत्साहित हैं. लेकिन नए साल का जश्न कहां मनाएं, ये सवाल सभी के मन में रहता है. अगर आप भी अभी तक ये प्लान नहीं कर पाएं हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं कि भारत में किन जगहों पर जाकर आप अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बना सकते हैं.

1.गोवा-

खूबसूरत बीच के लिए मशहूर गोवा, भारत की सबसे रोमांचक जगहों में से एक है. वैसे तो सालभर यहां पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन न्यू ईयर पर गोवा कि नाइटलाइफ, बीच पर रात भर चलने वाली पार्टियां, पब, बार और कॉकटेल, लाइट्स से जगमगाती सड़कें पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं. गोवा में कलंगूट बीच, अंजुना बीच , फोर्ट अगुआडा, चर्च, दूधसागर वाटरफॉल आदि शानदार जगहें है. न्यू ईसर सेलिब्रेट करने के लिए गोवा भारत की सबसे बेस्ट जगहों में से एक है.

2. केरल-

दक्षिण भारत में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए सबसे बेस्ट जगह केरल है. प्राकृति के खूबसूरत नजारे और बीच पर होने वाली न्यू ईयर पार्टी का लोग जमकर लुत्फ उठाते हैं. आप भी अगर प्राकृति के बीच रहकर नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो केरल एक अच्छा ऑप्शन है.

3. मनाली-

साल 2018 को पहाड़ों के बीच रहकर अलविदा कर नए साल का स्वागत करने का अपना ही मजा है. परिवार, दोस्तों और खास लोगों के साथ प्राइवेट तरीके से मनाली में न्यू ईयर सेलिब्रेट करके अपने न्यू ईयरको यादगार बना सकते हैं. मनाली के कई होटलों में न्यू ईयर पार्टी आयोजित की जाती हैं. आप चाहें तो बर्फीली पहाड़ियों के बीच रोड ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. ये ट्रिप आपके न्यू ईयर को यादगार बना देगी.

4.नई दिल्ली-

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली भी एक अच्छा ऑप्शन है. दिल्ली वाले दिल्ली में रहकर भी अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन का भरपूर आनंद ले सकते हैं. पार्टी करने के शौकीन लोगों के लिए दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना एक अच्छा ऑप्शन है. न्यू ईयर पर दिल्ली की नाइटलाइफ देखने को बनती है. कई पब में रातभर न्यू ईयर पार्टी चलती है. कई होटल और पब में सेलिब्रिटीज की परफॉर्मेंस का आंनद उठा सकते हैं. आप अगर दिल्ली में रहते हैं तो बिना कहीं दूर जाए भी आप अपने न्यू ईयर को यादगार बना सकते हैं.

5. जयपुर-

राजस्थान की राजधानी जयपुर इस राज्य का सबसे बड़ा शहर है. यह 18 नवंबर 1727 में महाराजा जय सिंह द्वितीय ने बसाया था. आप जयपुर में रहकर कई तरह से नए साल का स्वागत कर सकते हैं. आप चाहें तो चौकी धानी जाकर सांस्कृतिक नृत्य, कला, संगीत और राजस्थानी खाने का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा यहां कई पब में नया साल की पार्टी आयोजित की जाती हैं.

6. शिमला, हिमाचल प्रदेश-

शिमला किसी पहचान का मोहताज नहीं है. आप यहां पहले भी घूमने गए होंगे, लेकिन ये शहर हमेशा आपको नए नजारों का अनुभव कराता है. शिमला की ठंडी वादियां, पहाड़ और बर्फ के बीच रहकर आप नए साल का अनोखे अंदाज में स्वागत कर के अपने न्यू ईयर को खास बना सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here