Home स्पोर्ट्स Rohit Sharma के घर आई नन्ही परी नहीं खेल पाएंगे सिडनी टेस्ट,...

Rohit Sharma के घर आई नन्ही परी नहीं खेल पाएंगे सिडनी टेस्ट, लौट रहे हैं वापस मुंबई…

22
0
SHARE

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर है, जहां वो टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलेगी. लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा को खुशखबरी मिली है. पत्नी रितिका सजदेह ने बेटी को जन्म दिया है. वो बेटी के पापा  बन चुके हैं. ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया से वापिस मुंबई लौट रहे हैं. 3 जनवरी को होने वाले चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. लेकिन 8 जनवरी को वापस ऑस्ट्रेलिया आ जाएंगे. 12 जनवरी से शुरू होने वाली 3 वनडे की सीरीज में उप्लब्ध रहेंगे. तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया था. जहां रोहित शर्मा ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी. उन्होंने तीसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था. अब वो चौथा टेस्ट छोड़कर पत्नी के साथ वक्त बिताएंगे.

रोहित शर्मा पहली बार पापा बने हैं. रोहित मुंबई रवाना हो गए हैं और 3 जनवरी को सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. रोहित शर्मा की जगह चौथे टेस्ट में हार्दिक पंड्या को जगह मिल सकती है. तीसरे टेस्ट में भी उनको प्रैक्टिस करते देखा गया था. टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. सिडनी टेस्ट जीतकर वो इतिहास रच सकते हैं. टीम में भले ही रोहित शर्मा नहीं, लेकिन हार्दिक पंड्या भी शानदार फॉर्म में हैं और काफी समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं.

रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आ जाएंगे. पहला वनडे 12 जनवरी को सिडनी में ही खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे 15 जनवरी को एडिलेड में और तीसरा वनडे 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा. जिसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर चली जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here