नववर्ष की दी बधाई मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वर्ष 2018 की आखिरी शाम को आज शिमला के प्रसिद्ध मालरोड़ में टहलते हुए स्थानीय लोगों और पर्यटकों के साथ बातचीत की और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी।उन्होंने रिज मैदान पर आशियाना रेस्तरां में कॉफी का आनंद भी लिया।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप सहित अन्य गणमान्य लोग इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।