मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां सूचना एवं जन संपर्क विभाग के गिरिराज साप्ताहिक कैलेण्डर-2019 का विमोचन किया। कैलेण्डर में स्वच्छता पर महात्मा गांधी के संदेश को दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरिराज साप्ताहिक की जमीनी स्तर तक पहुंच है और यह राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रोहित सावल, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस सिह ब्रसकोन, संयुक्त निदेशक आरती गुप्ता और प्रदीप कंवर, वरिष्ठ संपादक रणजीत सिंह राणा और विनोद भारद्वाज व अन्यों सहित संपादक वेद प्रकाश भी इस अवसर पर उपस्थित थे।