बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस और बसपा के बीच में जिस तरह का रिश्ता चल रहा है, उसे कुछ अलग नाम भी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कुछ खास संजीदा रिश्ता नहीं है. दोनों ही पार्टियों के लोग एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते रहे हैं और इन सबके लिए बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को इसके लिए दोषी भी ठहरा चुकी हैं.
साथ ही राहुल कोठारी ने कहा कि बसपा ने लालच में आकर प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन दे दिया और उनके विधायकों को मंत्री न बनाकर कांग्रेस ने आईना दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कानून-व्यवस्था को लागू करते हुए यह सारे मामले दर्ज किए थे और निश्चित रूप से इन घटनाओं की वजह से प्रदेश का सिर नीचे हुआ था.
बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि अगर राजनीतिक मामले मानकर इन सब मुकदमों को पीछे करने की कोशिश की जाएगी, तो यह एक और समस्या का विषय बन जाएगा. वैसे भी बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का रिश्ता ज्यादा लंबा चलने वाला नहीं है