Home धर्म/ज्योतिष सरकारी नौकरी और ग्रहों का संबंध…

सरकारी नौकरी और ग्रहों का संबंध…

12
0
SHARE

सरकारी नौकरी पाने का प्रयास सभी लोग करते हैं लेकिन सरकारी नौकरी किसी किसी के भाग्य में होती हैं भाग्य यदि प्रबल हो तो सरकारी नौकरी मिलना आसान हो जाता है इसी विषय पर चर्चा करेंगे और बताएंगे की कौन-कौन से ग्रह खराब होते हैं तो सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है सबसे पहले जानते हैं आज का गुडलक..

सबसे पहले जानते हैं सरकारी नौकरी किन ग्रहों के कारण मिलती है…….

सरकारी नौकरी दिलवाने या प्राइवेट नौकरी दिलवाने में शनि की सबसे अहम भूमिका होती है क्योंकि शनि को नौकरी का कारक माना जाता है इसलिए पत्रिका में शनि का मजबूत होना जरूरी है

जन्म कुंडली में यदि शनि मजबूत स्थिति में हो

जन्म कुंडली में सूर्य दशम भाव में या एकादश भाव में मजबूत स्थिति में हो

जन्मपत्रिका में पंच महापुरुष योग में से कोई एक योग विद्यमान हो तो सरकारी नौकरी आसानी से मिल जाती है

किन गलत आदतों के कारण सरकारी नौकरी नहीं मिलती……

सरकारी नौकरी के लिए बहुत मेहनत की आवश्यकता होती है

पिता का निरादर करने से सरकारी नौकरी नहीं मिलती

घर की पूर्व दिशा साफ ना होने के कारण सरकारी नौकरी में बाधा आती है

प्रातः काल जल्दी न उठने के कारण सूर्य की कृपा नहीं मिलती

और अपने  रिश्तेदारों से संबंध ठीक ना होने के कारण नौकरी में बाधा आती है क्योंकि सभी रिश्तो का संबंध किसी ना किसी ग्रह से होता है

3.कौन-कौन से ग्रह सरकारी नौकरी में बाधा डालते हैं…

जब कुंडली में सूर्य राहु या चंद्र केतु का ग्रहण योग हो

जब बृहस्पति की स्थिति मजबूत अवस्था में हो

दशम भाव / छठा भाव /एकादश भाव  का स्वामी अच्छी हालत में ना हो

और नौकरी का कारक ग्रह शनि पीड़ित हो

4.  सरकारी नौकरी पाने का सरल उपाय…..

उगते हुए सूर्य नारायण को जल दे

नारंगी और लाल रंग का प्रयोग करें

तांबे के बर्तन /गुड और लाल वस्त्र का दान करे

अपने माता पिता के चरण स्पर्श रोज करें

भोजपत्र पर गायत्री मंत्र लाल चंदन से  लिखकर अपने पर्स में रखें

लाल चंदन की माला से गायत्री मंत्र का सूर्य के समक्ष जाप करें

कुंडली दिखाकर माणिक्य या शुद्ध नीलम धारण करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here