गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि मध्यप्रदेश गान में जानबूझकर कई जगह शिव का नाम लिया है, जो भगवान शिव का नहीं, बल्कि शिवराज के लिए है. साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश गान में बदलाव होना चाहिए. मध्यप्रदेश गान ऐसा हो, जिसमें पूरे मध्यप्रदेश की झलक दिखाई दे, किसी पार्टी या किसी व्यक्ति का गुणगान न हो.
गौरतलब है कि बीजेपी की शिवराज सरकार ने अपने कार्यकाल में मध्यप्रदेश गान तैयार कराया था, जिसे सभी शासकीय कार्यक्रम में गाया जाना अनिवार्य किया गया था. इसके पीछे सरकार का तर्क था कि इससे लोगों में मध्यप्रदेश को लेकर अपनत्व का भाव पैदा होगा