14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन पहले स्नान से कुंभ मेले का आरंभ हो रहा है. 14 जनवरी से लेकर प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) में चल रहा कुंभ मेला 4 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा. 50 दिन चलने वाले इस मेले में प्रमुख 5 स्नान होगें जैसे मकर संक्रांति के दिन स्नान, पौष पूर्णिमा के दिन स्नान, मौनी अमावस्या के दिन स्नान, बसंत पंचमी
के दिन स्नान, माघी पूर्णिमा के दिन स्नान और महाशिवरात्रि के दिन स्नान (किन दिन होगा कौन-सा स्नान यहां करें चेक). इन स्नानों के अलावा इस बार प्रयागराज बहुत खास होने वाला है. कुंभ श्रद्धालुओं के लिए खास फ्लाइट्स चलाई जाएंगी. 450 वर्षों के बाद पहली बार भक्तों को ‘अक्षय वट’ और ‘सरस्वती कूप’ में प्रार्थना करने का अवसर मिलेगा. मेले में श्रद्धालु क्रूज की सवारी कर आ सकेंगे और करीब 12 करोड़ से ज्यादा भक्तों को जमावड़ा लगेगा. उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं इस सबसे खास मेले से जुड़े मज़ेदार सवालों के जवाब दे यहां