Home फिल्म जगत एकता कपूर ने पीए मोदी संग शेयर की फोटो….

एकता कपूर ने पीए मोदी संग शेयर की फोटो….

26
0
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बुधवार को मुंबई से बॉलीवुड सेलेब्स का एक डेलीगेट्स नई दिल्ली पहुंचा. सिनेमा को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) और बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. मीटिंग के बाद सभी स्टार्स ने PM मोदी के साथ ग्रुप सेल्फी खिंचवाई. इस दौरानएकता कपूर भी मौजूद थी. एकता ने जब ग्रुप सेल्फी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के टाइमलाइन पर शेयर किया तो कई सेलेब्स के कमेंट आए. इसमें सबसे खास कमेंट केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का था, जिन्होंने एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी…’ में काम कर चुकीं है. इसी नजरिए से स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के पोस्ट पर कमेंट किया कि ‘मेरे दोनों बॉस एक साथ

स्मृति ईरानी के इस कमेंट पर एकता कपूर का पलटकर जवाब भी आया. एकता कपूर ने स्मृति को जवाब देते हुए लिखा, ‘क्या माहौल था… जो हमेशा उनके (पीएम मोदी) पास होता है… और तुम मेरी दोस्त हो… मैं तुम्हारी बॉस नहीं.’ फिलहाल एकता और स्मृति ईरानी कई सालों से एक-दूसरे को जानती हैं. हाल ही में एकता कपूर ने ‘कसौटी जिंदगी की सीजन 2’ शुरू किया है, जो एएलटी बालाजी पर ऑनएयर है. एकता कपूर ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया- ‘माननीय प्रधानमंत्री को एक शानदार बैठक के लिए धन्यवाद. युवा प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से शिक्षा और मनोरंजन को एक साथ मर्ज करने के मुद्दे पर बातचीत की.

बॉलीवुड डेलीगेट्स में एकता कपूर के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, रोहित शेट्टी समेत कई स्टार्स भी पहुंचे. मीटिंग में बॉलीवुड फिल्मों के टिकट में लगने वाले जीएसटी में कटौती के बारे में भी बात हुई. इतना ही नहीं, सभी ने पीएम मोदी के साथ न सिर्फ अकेले में फोटो खिंचवाई बल्कि ग्रुप सेल्फी भी ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here