सीएम ने शिक्षकों से एक बार फिर सामूहिक रूप से कार्य करने का आग्रह किया ताकि खोए हुए गौरव को वापस पाया जा सके। उन्होंने इस दौरान कुटलैहड़ क्षेत्र के गहरा प्लाटा में अटल आदर्श आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा भी की।
महासंघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष पवन कुमार ने इस दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत किया और शिक्षकों की मांगों से अवगत करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से 4-9-14 का लाभ और पुरानी पेंशन योजना की बहाली का आग्रह किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान छात्रों में नकल की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए शिक्षकों को भी आगे आना चाहिए। सीसीटीवी से ज्यादा कारगर अध्यापक की आंख होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु से बड़ा सीसीटीवी नहीं हो सकता।
इस दौरान सीएम ने शिमला में कांग्रेस के घमासान पर चुटकी ली कि विपक्ष इसे सत्तापक्ष की चाल बताकर हंसी का पात्र बन रहा है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के साथ पीढ़ी का परिवर्तन हुआ है। अब सोच और व्यवहार का परिवर्तन भी होना चाहिए। प्रदेश सरकार ने जनमंच से 22 हजार समस्याओं का घर-द्वार पर समाधान किया है। फिर भी विपक्ष आलोचना करता है।