Home Bhopal Special जनजातीय संग्रहालय में हुई पखावज वृन्द की प्रस्तुति, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध…

जनजातीय संग्रहालय में हुई पखावज वृन्द की प्रस्तुति, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध…

9
0
SHARE
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दर्शकों ने पारम्परिक वाद्य यंत्रों से निकल रहे मधुर संगीत का आनंद लिया. प्रस्तुति की शुरुआत गुंदेचा और उनके साथियों ने ज्योतिर्लिंग परन से की. इस वृन्द से 12 ज्योतिर्लिंगों को प्रणाम किया जाता है.

अखिलेश गुंदेचा और उनके साथियों ने पखावज पर चौताल के अंतर्गत उठान, रेला, परन, सादा, चक्कर दार परन, फरमाइशी चक्रधार आदि की प्रस्तुति दी. प्रस्तुति के दौरान बड़ी संख्या में विदेशी दर्शक भी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here