आज से अमित शाह का दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरा आज मालदा में अमित शाह ने रैली को संबोधित किया यहां पर हेलिकॉप्टर उतारने को लेकर काफी विवाद हुआ
23 जनवरी को झारग्राम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे मालदा रैली में अमित शाह ने कहा कि ममता सरकार को घुसपैठिए प्यारे लगते हैं, हम लोग घुसपैठियों को बाहर निकाल देंगे. शाह ने कहा कि बंगाल से किसी भी हिंदू-सिख शरणार्थियों को बाहर नहीं किया जाएगा और नागरिकता दी जाएगी
BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ममता सरकार ने बंगाल की संस्कृति को खत्म किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी सुभाष बाबू का सम्मान नहीं किया लेकिन नरेंद्र मोदी उनका सम्मान करने अंडमान पहुंचे. उन्होंने कहा कि ममता सरकार ने राज्य के उद्योग को खत्म किया. बंगाल की जनता ने कम्युनिस्ट को हटाया और ममता बनर्जी को मौका दिया, लेकिन आज लोग कह रहे हैं कि इनसे अच्छा तो कम्युनिस्ट थे
मालदा रैली में अमित शाह ने कहा कि आज बंगाल में लोकसभा चुनाव का श्रीगणेश करने आया हूं. हमारा संकल्प है कि हम ममता सरकार को उखाड़ फेकेंगे, ये सरकार बंगाल के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 2019 का चुनाव तय करेगा कि क्या हत्याएं करवाने वाली TMC सरकार रहेगी या जाएगी. उन्होंने कहा कि ममता सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. BJP अध्यक्ष अमित शाह बहुचर्चित मालदा रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं. उनका हेलिकॉप्टर यहां जनसभा समारोह के पास में ही लैंड हुआ
BJP अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा के लिए रवाना हो गए हैं. यहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि, बीजेपी के भारी विरोध के बाद मालदा में हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत मिल ही गई. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तहत बीजेपी इस बार पूर्वोत्तर पर फोकस कर रही है, इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल भी निशाने पर है. अमित शाह ने यहां कुल 42 लोकसभा सीटों में से 22+ सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. भारतीय जनता पार्टी पहले पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा निकालना चाहती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उसे इजाजत नहीं मिल पाई थी. जिसके बाद बीजेपी ने यहां कई रैलियां करने की ठानी. हालांकि, इस पर भी विवाद हो गया जब राज्य की ममता बनर्जी सरकार की ओर से अमित शाह के हेलिकॉप्टर को मालदा में उतारने की इजाजत नहीं दी गई.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज से अपने ‘मिशन बंगाल’ की शुरुआत कर रहे हैं. अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, शाह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं. 22 जनवरी को मालदा के बाद अमित शाह 23 जनवरी को झरगाम में रहेंगे. बता दें कि शाह का ये बंगाल दौरा काफी लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है