मौसम विभाग का अनुमान एक बार फिर सही साबित होता नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने कल अलर्ट जारी करते हुए बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी जो बिल्कुल सही साबित हुई. उत्तराखंड के पहाड़ों पर जम कर बर्फबारी हो रही है. मुनस्यारी में भी जमकर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते सड़कों पर खड़ी गाड़िया बर्फ से ढक चुकी हैं. सड़कें जाम हो चुकी है
यही हाल पौड़ी जिले का है जहां पौड़ी के मार्केट से लेकर हिल स्टेशन माने जाने वाले खिर्सू भी बर्फबारी से पट चुका है. श्रीनगर-जम्मू हाइवे को जोड़ने वाली जवाहर टनल पर चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है श्रीनगर-जम्मू में जवाहर टनल को चालू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. श्रीनगर-जम्मू हाइवे को जोड़ने वाली जवाहर टनल पर बर्फबारी के कारण बंद हो गया. इसमें जनहानि नहीं हुई है. इस हाइवे को ट्रैफिक के लिए रोक दिया गया है
जम्मू और कश्मीर में राजौरी जिले की मुगल रोड की टनल में बर्फ हटाने का काम तेजी से चल रहा है. यहां रास्ते पर भारी बर्फ जमा हो गई है बर्फबारी से जहां स्थानीय लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है तो पर्यटकों के लिए ये एक यादगार लम्हा बन रहा है उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी जारी है. बद्रीनाथ, औली, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, हरसिल, धनौल्टी, पिथौरागढ़, चंबा, चंपावत, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और मुनस्यारी में भारी बर्फबारी हुई है. वहीं, बर्फबारी और खराब मौसम के चलते राजधानी देहरादून समेत टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी समेत अनेक जिलों में छुट्टी कर दी गई हैं
पहाड़ों पर सभी जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. रात से ही टिहरी के घनसाली और धनोल्टी की पहाड़ियों से लेकर रिहायशी इलाके सफेद चादर से ढक चुके हैं. पहाड़ो की रानी मसूरी के लाल टिब्बा क्षेत्र में भी बर्फबारी हो रही है रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और टिहरी गढ़वाल में बर्फीले तूफान की चेतावनी दी गई है मैदानी जिलों में भी बीती शाम से ही लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है