भारत की शानदार दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज की नई Dominar 400 ABS की लॉन्चिंग से पहले ही बुकिंग शुरू हो गई है. बता दें कि यह गाड़ी अगले माह में पेश होगी, लेकिन कंपनी ने फ़िलहाल इसके बुकिंग शुरू करा दी है. कहा जा रहा है कि डीलरों ने इस बाइक की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है.
खबर है कि बजाज नई Dominar 400 को फरवरी के पहले हफ्ते में पेश कर सकती है और कंपनी डिलीवरी फरवरी के आखिर में शुरू कर देगी. बता दें कि यह गाड़ी ABS फीचर की साथ पेश हो रही है, जिससे कि इसकी कीमत में करीब 10 से 15 हजार रुपए का इजाफा हो गया है.
ABS फीचर को देखते हुए नॉन एबीएस वैरियंट कंपनी ने बंद कर दिया था. Bajaj Dominar 400 एबीएस के engine की बात की जाए तो 373.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर ट्रिपल स्पार्क लिक्विड कूल्ड इंजन इसमें है, जो 8000 आरपीएम पर 35 पीएस की पॉवर और 6500 आरपीएम पर 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
बता दें कि इस गाड़ी में नई डोमिनार में ट्विन पोर्ट एग्जास्ट मफलर का फीचर मिलेगा. जिसमें बड़ा कैटेलिटिक कनवर्टर दिया जाएगा. नई बाइक का इंजन बीएस-6 मानक के अनुरूप होगा. जबकि इसमें अन्य फीचर में स्लिपरी क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन के अलावा एलईडी हेडलाइट और फ्रंट में 110/70 और पीछे 150/60 साइज के ट्यूबलेस रेडियल टायर होंगे.