ऊना। गांव पुना स्थित आईटीआई मार्ग पर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान साहिल निवासी नंगल, जिला रोपड़ के रूप में हुई है। आरोपी से करीब 6.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना पर आईटीआई रोड संतोषगढ़ में नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने एक युवक की तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 6.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पूछताछ करने पर युवक की पहचान नंगल के साहिल के रूप में हुई।
उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने नशा कहां से खरीदा है और किसे सप्लाई किया जाना था, पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।