राज्य के अधिकांश हिस्सों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान मावठ (ठंड में हल्की बारिश) पड़ी है. इसके चलते ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 11, ग्वालियर का 11.8 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 15 सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.9 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 22.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा.