Home Una Special मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त..

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त..

13
0
SHARE

ऊना। पिछले दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, बारिश के कारण स्कूली विद्यार्थियों व कॉलेज छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई विद्यार्थी बारिश के चलते स्कूल भी नहीं जा पाए। गौर रहे कि मौसम विभाग ने आगामी पांच-छह दिनों तक खराब मौसम के आसार जताए हैं। जिला ऊना में सोमवार सुबह से ही खराब मौसम हो गया था। जिसके बाद लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण जहां दुर्गम क्षेत्र की फसलों को संजीवनी मिली है तो दूसरी ओर बारिश के कारण बढ़ी ठंड से अधिकतर लोग घरों में दुबके रहे। दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंचे और मजबूरन दुकानदार दुकानें बंद करके घरों को चले गए। इसके इलावा रेहड़ी-फड़ी व दिहाड़ी लगाकर अपना पेट पालने वाले लोग आज मूसलाधार बारिश के कारण काम पर नहीं जा सके।

स्थानीय दुकानदारों अशोक ठाकुर, संजीव पराशर, रोहित, विशाल शर्मा, मोहन लाल, अरुण, अंशुल कपाटिया, राकेश केशी, केवल राणा, त्रिलोक चंद, दीपक शर्मा आदि ने बताया कि बारिश की वजह से ग्राहकों की आमद बेहद कम रही। उधर, व्यापार मंडल के प्रधान राजीव राजू ने बताया कि बारिश के चलते दुकानदारों और आम जनमानस को दिक्कत आई। किसानों ने बारिश होने से राहत की सांस ली है। वहीं, मौसम विशेषज्ञ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में भी मौसम खराब रहेगा और बारिश होने की संभावना है।

जिला के तहत इस सीजन की प्रमुख गेहूं व आलू फसल की सिंचाई होने से किसानों में खुशी का माहौल है। क्योंकि बारिश न होने से गैर सिंचित फसलों की सिंचाई न होने से मुरझा रही थी। जिससे किसानों को शंका थी कि अगर जल्द बारिश न हुई तो इस सीजन में गेहूं की फसल सूख जाएगी। वहीं, आलू की नई फसल की सिंचाई होने से किसानों को काफी राहत मिली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here