लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है. पार्टी ने कहा है कि अपने किसी मौजूदा विधायक या मंत्री को आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट ना देने का फैसला किया है. आप नेता गोपाल राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में उम्मीदवारों का एलान चुनाव की अधिसूचना से पहले कर दी जाएगी. गोपाल राय ने कहा, ”हम मौजूदा विधायकों और मंत्रियों को टिकट नहीं देंगे. चुनाव लड़ने में सभी की रुचि है लेकिन हम उन्हें टिकट नहीं देंगे.”
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सात में छह लोकसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. पश्चिमी दिल्ली में अभी भी प्रभारी के नाम का एलान होना बाकी है. आम आदमी पार्टी दिल्ली में बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी. पहले आप के कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरें थीं, जिसे बाद में दोनों पार्टियों ने खारिज कर दिया