26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ से एक बार फिर भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगा और इसके साथ ही देश की विविधता में एकता की झलक भी दिखेगी.सभी फोटोः गेटी इमेज
वैसे तो ये आयोजन 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर होगा लेकिन आज हम तस्वीरों के माध्यम से दिखा रहे हैं कैसी होगी इस साल की गणतंत्र दिवस की परेड
इस साल गणतंत्र दिवस पर झांकियों की थीम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ऊपर है.
इस साल गांधी जी की 150वीं जयंती मना रहा है और इसी की झलक राजपथ पर दिखाई देगी.
झांकियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन, उनके आदर्श और उनके संदेशों की झलक देखने को मिलेगी
6 इस साल कुल 22 झांकियां राजपथ पर होंगी. जिनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां होंगी और भारत सरकार के मंत्रालयों की होगी 6 झांकियां होंगी
7 प्रत्येक राज्य की झांकी में उस राज्य से गांधी जी के संबंध को दिखाया जाएगा
8 गांधी जी से जुड़ी घटनाओं और विचारों को इसमें दर्शाया जाएगा. महाराष्ट्र और गोवा की झांकी सबका आकर्षण बनेगी
9 ये देखिए, भारत में गणतंत्र दिवस परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान राजपथ पर प्रदर्शन पर जम्मू-कश्मीर की झांकी
10 फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरानराजपथ पर दिल्ली की झांकी 11 फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान राजपथ पर प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल की झांकी
12 फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान राजपथ पर प्रदर्शन पर भारतीय रेलवे की झांकी.
13 फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान राजपथ पर प्रदर्शन पर CISF की झांकी.
14 फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान राजपथ पर प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश की झांकी.
15 महात्मा गांधी के स्टेचू को तैयार करते वर्कर्स
गणतंत्र दिवस के मौके पर तैयार हुई महात्मा गांधी जी की गुजरात की झांकी के साथ सेल्फी लेती एक लड़की.