देश-दुनिया के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी इतनी कि लोगों की कंबल से निकलने की हिम्मत ही नहीं पड़ रही है. सर्दी का असर इंसानों-जानवरों पर तो पड़ ही रहा है लेकिन खूबसूरत नियाग्रा वॉटरफॉल्स भी सर्दी में जम गया है.
इसके बावजूद नियाग्रा फॉल्स देखने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है. वॉटरफॉल जमने के बावजूद बेहद खूबसूरत लग रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां का तापमान करीब -35 डिग्री सेल्सियस है. एमा ग्राफहम ने सीएनएन से बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे वह फिल्म फ्रोजन के एल्सा कैसल में पहुंच गई हों.
एक दूसरे पर्यटक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, केवल 15 मिनट के लिए सूरज आया. मुझे लगता है कि इससे मेरा अनुभव और भी ज्यादा यादगार हो गया. हालांकि मैं -25 डिग्री में जम गया था. वहीं, University at Buffalo के प्रोफेसर स्टुअर्ट एम इवेन्स ने कहा, वॉटरफॉल में पानी इतनी तेजी से मूवमेंट करता है जिससे इसका जमना काफी मुश्किल होता है. लेकिन सर्दी ने विजय पा ली और हवा में बर्फ के टुकड़े लटक रहे हैं.