5 फरवरी मंगलवार से माघ गुप्त नवरात्र शुरू हो रहे हैं. कई साल बाद अद्भुत संयोग बना है. आप पर अगर कोई संकट है तो वो सब दूर हो जाएंगे. आपकी हर गुप्त मनोकामना पूरी होगी. इस दिन शुभ माघ महीने का पहला मंगलवार है. शुक्ल पक्ष शुरू हुआ है. मां दुर्गा शुक्ल पक्ष में जागृत हो रही हैं. अर्ध कुंभ का मेला भी चल रहा है. कल्याणकारी चंद्रमा कुंभ राशि में हैं. ये बहुत लाभकारी शुभ योग है. मंगल का धनिष्ठा नक्षत्र हैमां मंगला आपकी हर गुप्त मनोकामना पूरी करेंगी. धन, ऐश्वर्या, सुख और शांति मिलेगी. साल में चार नवरात्र होते हैं. पहला प्रकट चैती नवरात्रि और दूसरा प्रकट आश्विन नवरात्रि होते हैं. वहीं, दो गुप्त नवरात्र होते हैं. इन्हें माघ गुप्त नवरात्रि और आषाढ़ गुप्त नवरात्रि बोलते हैं. इस दौरान रात के समय मां दुर्गा की गुप्त पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दौरान माता गुप्त मनोकामनाएं पूरी करती हैं और व्यक्ति को धन, ऐश्वर्या, सुख, शांति मिलती है.
– मां दुर्गा की पूजा देर रात को करें.
– मां दुर्गा को लाल सिंदूर, लाल चुन्नी चढ़ाएं.
– नारियल, केले, सेब, तिल के लडडू, बताशे चढ़ाएं और लाल गुलाब के फूल भी चढ़ाएं.
– सरसों के तेल के ही दीपक जलाएं.
– ॐ दुं दुर्गायै नमः का जाप करें.
मां दुर्गा के समक्ष और पीपल पर तिल तेल का दीपक जलाएं.
– मां दुर्गा और शनि देव को खिचड़ी चढ़ाकर बांटें.
– माता को भोग लगाकर काला जामुन की मिठाई का दान करें.