Home Una Special जनमंच में 176 समस्याओं में से 44 का निपटारा…

जनमंच में 176 समस्याओं में से 44 का निपटारा…

13
0
SHARE

जिला ऊना का नौवां जनमंच गगरेट विधानसभा क्षेत्र की कुठेड़ा जसवालां पंचायत में हुआ। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोगों की समस्याएं सुनीं। जनमंच में कुल 176 विभिन्न तरह की मांगें व समस्याएं प्राप्त हुई जिनमें प्री-जनमंच के दौरान प्राप्त 44 मांगें व समस्याएं भी शामिल हैं। समस्याओं व मांगों में से 44 का निपटारा मौके पर किया गया, इसमें प्री-जनमंच की 14 तथा जनमंच के दौरान प्राप्त 30 मांगें व समस्याओं का निपटान किया गया। शेष बची 132 मांगों व जन शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है। जनमंच में 17 विभिन्न तरह के प्रमाणपत्र बनाए गए। इनमें आय के चार, चरित्र का एक, ओबीसी के तीन, एससी व एसटी के दो, बोनाफाइड के दो, डोगरा के तीन, कम्युनिटी के दो तथा दो म्युटेशन शामिल हैं।

कंवर ने कहा गरीब की समस्या का समाधान, बच्चे की पढ़ाई, बुढ़ापे में दवा तथा आम जनमानस की सुनवाई सरकार की प्राथमिकता में है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जनमंच की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस योजना से छूटी हुई महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अब तक प्रदेश में लगभग साढ़े 33 हजार गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। मई, 2019 तक प्रदेश को धुएं रहित चूल्हे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर विधायक राजेश ठाकुर के अतिरिक्त उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, एडीसी अ¨रदम चौधरी, गगरेट भाजपा मंडल महामंत्री राममूर्ति शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व लोग मौजूद रहे।कंवर ने केंद्र सरकार के बजट को किसान हितैषी बताया। बताया अब दो हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की राशि सीधे उनके खाते में पहुंचेगी। प्रदेश में लगभग 500 करोड़ रुपये का लाभ किसानों को मिलेगा। पशुपालन, मछली पालन तथा कृषि कार्यो के लिए ब्याज में चार प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है।कंवर ने कहा गगरेट विधानसभा क्षेत्र के लिए एक वर्ष के भीतर जहां एसडीएम कार्यालय स्वीकृत करवाया है, वहीं दौलतपुर चौक में आइपीएच का नया उपमंडलीय कार्यालय खोला गया है। सड़कों व पुलों के लिए सरकार ने बजट का प्रावधान किया है। गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने कहा जनमंच के माध्यम से सरकार लोगों की समस्याओं का घरद्वार निपटारा कर रही है।जनमंच के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से मेडिकल शिविर लगाया गया जिसमें 230 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। 103 लोगों के एचबी टेस्ट, एचआइवी तथा ब्लड शुगर टेस्ट किए गए। जबकि आयुर्वेदिक विभाग के मेडिकल शिविर में 207 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here