ऊना : स्थानीय इंदिरा मैदान में चल रही 18वीं राष्ट्रीय कोर्फबॉल फेडरेशन कप पर मेजबान हिमाचल की टीम ने कब्जा जमाया है। हिमाचल ने जम्मू एंड कश्मीर पर एक तरफा जीत हासिल की है। शनिवार को प्रतियोगिता के समापन पर हिमाचल प्रदेश एसआइडीसी उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ एचपीएमसी के चेयरमैन एवं जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर जहां जम्मू-कश्मीर की टीम रही। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से हरियाणा व महाराष्ट्र की टीम रही है। फेडरेशन कप में नौ राज्यों के 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने सात अंक हासिल किए, वहीं जम्मू-कश्मीर की टीम केवल दो अंक ही हासिल कर पाई। तीसरे स्थान के लिए हरियाणा व महाराष्ट्र के बीच मैच खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने 6-6 अंक हासिल किए। प्रो. रामकुमार ने पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही टीमों को सम्मानित किया। कहा कोर्फबॉल खेल की अपनी अलग पहचान है। इसमें महिला व पुरुष वर्ग के खिलाड़ी एकसाथ खेलकर अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पूर्व प्रदेश कोर्फबाल संघ के महासचिव एवं अखिल भारतीय कोर्फबाल रेफरी बोर्ड के चेयरमैन बंशी राम सुमन ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कोर्फबॉल संघ के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेस राम राठौर, प्रेस सचिव पवन रांगड़ा, ऊना सचिव मुनीष राणा, हमीरपुर महासचिव प्रवीण शर्मा, कुल्लू दत्त राम शर्मा, सोलन से महेंद्र राठौर, बाल कृष्ण, विनोद, सतीश शर्मा, कोच देवदत्त प्रेमी, रेफरी विनोद कुमार, देव भलारिया, राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।