हिमाचल प्रदेश तेरहवीं विधानसभा 5वें सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई. कार्यवाही के शुरू में अलग-अलग सूचियों में तारंकित और अतारांकित प्रश्न पूछे जाएंगे. जिनका उत्तर सत्ता पक्ष द्वारा सभा पटल पर दिया जाएगा.इसके बाद सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह हिमाचल प्रदेश प्रदेश पूर्व सैनिक निगम अधिनियम, 1979 की धारा 23(6) के तहत हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम, हमीरपुर की 37वीं वार्षिक प्रशासनिक विवरणिका, वर्ष 2017-18 की प्रति सभा पटल पर रखेंगे.
साथ ही शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय अधिनियम,1970 की धारा 37(2) के तहत विश्व विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2016-17 की प्रति सभा पटल पर रखेंगे. विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट (प्रथम और अंतिम किस्त) वित्तीय वर्ष 2018-19 पर सामान्य चर्चा होगी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों पर चर्चा, मतदान एवं अनका पारण होगा.