Home मध्य प्रदेश उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को देना जरूरी:कमलनाथ….

उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को देना जरूरी:कमलनाथ….

8
0
SHARE

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि हमने राज्य सरकार द्वारा पोषित सभी उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार मध्यप्रदेश के स्थानीय लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया है। इसके आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नाथ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रदेश में चार टेक्सटाइल पार्क स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये टेक्सटाइल पार्क धार, भोपाल, छिंदवाड़ा और रतलाम जिले के ओद्योगिक क्षेत्रों में शुरू किए जाएंगे।

कांग्रेस के वचन पत्र में बगैर खर्चे की घोषणाओं को पूरा करने पर सरकार का जोर है। इसे लेकर मंगलवार को प्रशासन अकादमी में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें बगैर खर्चे के आम जनता से जुड़े वायदों को पूरा करने पर निर्णय लिया जाएगा। राज्य सरकार का मानना है कि राहुल गांधी के 8 फरवरी को होने वाले दौरे के पहले वचन पत्र के अधिकांश वादों को पूरा कर दिया जाए। इसी के चलते प्रशासन अकादमी के डीजी अपर मुख्य सचिव एपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक होने जा रही है। बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया जाएगा। इसके बाद इन वादों को पूरा किए जाने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। सरकार ने वचन पत्र के 973 वादों को पूरा करने की जिम्मेदारी 50 विभागों को सौंपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here