पहला मामला पुलिस थाना ऊना के तहत बस स्टैंड ऊना में सामने आया है. पुलिस ने शक के आधार पर बस स्टैंड के समीप दिव्यांश को जांच के लिए रोका. तलाशी में उसके पास से 0.19 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद हुआ.
वहीं, दूसरा मामला हरोली के घालूवाल के समीप का है. जहां पुलिस ने स्कूटी पर जा रहे निर्मल सिंह को जांच के लिए रोका तो वह घबरा कर भागने लगा. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से करीब 5.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है.