विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन ये घोषणा की गई है. बता दें कि डॉक्टर्स लंबे समय से बैंक गारंटी का विरोध कर रहे थे. इसको लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी हो चुका है. चिकित्सकों को राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने बैंक गारंटी की राशि को कम किया है. अब डॉक्टर्स को 5 लाख बैंक गारंटी देनी होगी. हाल ही में ही बैंक गारंटी को लेकर प्रदेशभर में जगह-जगह डॉक्टर्स ने काले बिल्ले लगाकर विरोध जताया था और मांग पूरा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी.