लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर तक की तैयारियों में जुट गई है. बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
अमित शाह ने कहा बीजेपी दूसरे दलों से अलग पार्टी है. इसमें चुनाव नेता नहीं बल्कि बूथ का कार्यकर्ता जिताता है. मैं 2014 में जब बोलता था कि 70 से ज़्यादा सीटें आएंगी तो लोग मेरा मज़ाक उड़ाते थे. 2017 में यूपी में हमने 300 से ज्यादा सीटें जीतीं. मैं चाहता हूं कि आप बुआ-भतीजा की दुकान पर अलीगढ़ का ताला लगा दें.
उन्होंने कहा कि हमें दंगा ग्रस्त उत्तर प्रदेश मिला था. यूपी में सिर्फ गुंडागर्दी होती थी. लेकिन अब गुंडे तख्ती लगाकर घूम रहे हैं कि मुझे गिरफ्तार कर लो. मैंने कहा था कि भूमाफिया को उल्टा लटका दूंगा. हमने हज़ारों हेक्टेयर जमीन सपा-बसपा के गुंडों से छुड़ाई है.
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए पुरानी सरकारें संजीदा नहीं थीं. आतंकवादियों को लगा उड़ी के बाद कुछ नहीं होगा, पर मोदी जी की सरकार थी, मौनी बाबा मनमोहन की सरकार नहीं. हमने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. एनआरसी का राहुल बाबा एंड कंपनी विरोध कर रही है. यह घुसपैठिये राहुल बाब के मौसेरे भाई हैं क्या? मैं यूपी को जानता हूं, बुआ-भतीजा के साथ राहुल बाबा को भी ले लो, पर 73 की 74 सीटें होंगी.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रयाग में साधु पूछते हैं कि राम मंदिर कब बनेगा? मैं कहता हूं कि हम कहते हैं कि भव्य मंदिर वहीं बनेगा. मैं सपा-बसपा और कांग्रेस से पूछता हूं कि उनकी क्या राय है? हमारा स्टैंड स्पष्ट है कि हमने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया कि जमीन वापस की जाए. मैं पूछता हूं कि सपा-बसपा और कांग्रेस का क्या स्टैंड है?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनावों में बहुत कम समय बचा है. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने देश को नई दिशा दी है. एक बार पुन: मोदी जी की सरकार का गठन होना चाहिए. हम कहते हैं कि बूथ जीता, चुनाव जीता. उन्होंने कहा कि हमने किसी की जाति, क्षेत्र और मजहब नहीं देखा. हमने सबको आवास दिया. हमने 13 करोड़ को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया. हमने जाति नहीं देखी, कानून व्यवस्था सही की. दंगाई सब खो गए हैं.
योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगा होता था. सपा- बसपा की सरकार में कांवड़ यात्रा सही से नहीं निकलती थी. अब हमने सबको पर्व मनाने के लिए सुरक्षा दी. विपक्ष बीजेपी के खिलाफ गठबंधन कर रहा है, बहन-बेटियों की असुरक्षा, दंगा करवाने के लिए.उन्होंने कहा कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय को अनुदान केंद्र सरकार देती है. अलीगढ़ विश्वविद्यलाय में अनुसूचित जाति और जनजाति के नौजवानों को क्यों आरक्षण नहीं मिलता. सपा-बसपा और कांग्रेस अपना मत बताएं.