गोरक्षकों और पुलिस के बीच ट्रक से गाय-बछड़े उतारने को लेकर विवाद हो गया। बुधवार सुबह कैंट थाना पुलिस ने गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा था। ये राजस्थान से आ रहा था। जब इसकी सूचना गोरक्षकों को मिली तो वह बड़ी संख्या में कैंट थाने पहुंच गए। वह ट्रक से गायों और बछड़ों को उतारने लगे। उनके गायों को उतारने के तरीके पर पुलिस ने आपत्ति जताई तो कुछ गोरक्षक नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि हम आपकी मदद कर रहे हैं, उस पर भी दिक्कत है। इसके बाद पुलिस और गोरक्षकों में विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता गया, जब गोरक्षक नहीं माने तो पुलिस ने गोरक्षकों को खदेड़ने के लिए लाठियां भांजी।
गोरक्षकों ने ट्रक पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। इस पर पुलिस ने उन्हें वहां से हटने को कहा, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। गोरक्षकों के तोड़फोड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दीं। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।गोरक्षकों ने थाने में खड़े ट्रक में तोड़फोड़ करके जमकर हंगामा किया। गोरक्षकों को खदड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर तीन गोरक्षकों को हिरासत में लिया है। मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।