भारत ने अंकिता रैना के एकल और युगल दोनों मैच जीतने से गुरुवार (7 फरवरी) को यहां फेड कप के शुरुआती मुकाबले में निचली रैंकिंग पर काबिज थाईलैंड पर 2-1 से जीत हासिल की।
कोर्ट पर पहले उतरने वाली करमन कौर थांडी (211 रैंकिंग) को नुदिंडा लुआंगनाम (712 रैंकिंग) से 2-6 6-3 3-6 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद टीम को वापसी दिलाने की जिम्मेदारी देश की नंबर एक एकल खिलाड़ी अंकिता पर आन पड़ी जिन्होंने दूसरे एकल में पीयंगटार्न प्लिपुएच पर 6-7 6-2 6-4 से जीत दर्ज की।
अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं जिससे युगल मुकाबला निर्णायक हो गया। कप्तान विशाल उप्पल ने दोनों एकल खिलाड़ियों को उतारने का फैसला किया।
अंकिता और करमन ने मिलकर दो घंटे 38 मिनट तक मैच में पीयंगटार्न और नुदिंडा की जोड़ी को 6-4 6-7 7-5 से मात दी। भारत अब शुक्रवार (8 फरवरी) को कजाखस्तान से खेलेगा।