आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट:
- प्रति व्यक्ति आय 1,76,968 रहने का अनुमान.
- वर्ष 2017-18 में राज्य में जीडीपी1,25,122 से बढ़ कर 1,36,542 रही.
- साल 2018-19 में जीडीपी1,51,835 होने की संभावना.
- प्रदेश में जमा उधार क्रेडिट डिपॉजिट रेशों 47. 46 है.
- 2018 तक 4230.42 करोड़ का राजस्व जुटाया गया.
- राज्य में 2018 तक 8,49, 981 बेरोजगार पंजीकृत.
- राष्ट्रीय प्रति शाखा जनसंख्या औसत 11,000 की तुलना में राज्य की 3,209 है.
- प्रदेश के 18,32,389 राशन कार्ड धारकों को 4,918 उचित मूल्य की दुकानों से राशन दिया जा रहा है.
- राज्य में 166 गैस डीलर, 415 पेट्रोल पंप व 26 थोक मिट्टी तेल विक्रेता हैं.
- मार्च 2018 तक 37, 265 हैंडपम्प लगाए गए.
- हिमाचल में 27,436 मेगावॉट क्षमता का 10,547 मेगावॉट का दोहन किया जा रहा है.
- हिमाचल में सड़कों की लंबाई 37,913 किलोमीटर है जिनसे 10,308 गांव जोड़े गए हैं.
बता दें कि बीते दिन गुरुवार को विपक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्ग के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया था. जयराम सरकार शनिवार को 2018-19 के लिए बजट पेश करेगी.