Home Bhopal Special रुचिवर्धन इंदौर की पहली महिला एसएसपी, िमश्र को भोपाल भेजा गया….

रुचिवर्धन इंदौर की पहली महिला एसएसपी, िमश्र को भोपाल भेजा गया….

10
0
SHARE

भोपाल . लोकसभा चुनाव से पहले चल रहे तबादलों की कड़ी में शुक्रवार को सरकार ने आठ जिलों के एसपी और बदल दिए। साथ ही 34 आईपीएस और एक राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी को इधर से उधर कर दिया। सबसे बड़ी सर्जरी इंदौर में की गई है। हरिनारायाणाचारी मिश्र को हटाकर आईपीएस रुचिवर्धन मिश्र को कमान सौंपी गई है। वह इंदौर की पहली महिला एसएसपी होंगी।

रुचिवर्धन को एक माह पहले ही खंडवा एसपी पद से हटाया गया था। हरिनारायाणाचारी को डीआईजी पीएचक्यू का जिम्मा सौंपा गया है। डीआईजी पीएचक्यू रहे धर्मेँद्र चौधरी अब डीआईजी इंदौर ग्रामीण होंगे। जीजी पांडे इंदौर में नारकोटिक्स आईजी बनाए गए हैं। वहीं, अवधेश गोस्वामी को एसपी इंदौर पूर्व से एसपी मुख्यालय इंदौर, जबकि यूसुफ कुरैशी को एसपी मुख्यालय इंदौर से एसपी पूर्व इंदौर तबादला किया गया है।

मैं इंदौर को एक बड़ी चुनौती मानती हूं। इंदौर में संगठित अपराध के गिरोह और महिला अपराधों पर नकेल कसना मेरी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा थाने पर आने वाले हर पीड़ित की सुव्यवस्थित ढंग से सुनवाई हो और 24 घंटे ड्यूटी देने वाले पुलिस जवान तनाव से मुक्त रहें। एक अच्छी पुलिसिंग आम लोगों के लिए कर सके। ऐसा मेरा प्रयास रहेगा। -रुचिवर्धन मिश्र, नवनियुक्त एसएसपी इंदौर

 बार-बार तबादला आदेश बदलने के कारण आईपीएस अधिकारी विनीत खन्ना की पत्नी हिमानी खन्ना को लूपलाइन से निकालकर एसपी कटनी बनाया गया है। पूर्व में शिकायतों के कारण हटाए गए कुछ आईपीएस अधिकारियों को फिर मैदानी पोस्टिंग मिली है। भाजपा सांसद भागीरथ प्रसाद की बेटी सिमाला प्रसाद को महिला अपराध शाखा से निकालकर सेनानी 23वीं वाहिनी भोपाल में भेज दिया गया है।

 

नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
हरिनारायण चारी मिश्र एसएसपी इंदौर डीआईजी, पीएचक्यू
रुचिवर्धन मिश्र  एआईजी, साइबर पुलिस एसएसपी, इंदौर
धर्मेंद्र चौधरी  डीआईजी, पीएचक्यू  डीआईजी, ग्रामीण इंदौर
महेंद्र सिंह सिकरवार डीआईजी, नारकोटिक्स, इंदौर  उप परिवहन आयुक्त
जीजी पांडे     आईजी, विसबल, इंदौर    आईजी, नारकोटिक्स, इंदौर
अनिल कुमार शर्मा डीआईजी, ग्रामीण इंदौर डीआईजी, उज्जैन
व्हीके रघुवंशी उप परिवहन आयुक्त    आईजी, विसबल, इंदौर
अवधेश कुमार गोस्वामी एसपी, पूर्व इंदौर    एसपी, मुख्यालय, इंदौर
सचिन शर्मा एडी. एसपी, धार    एसपी, पीटीएस, इंदौर
मोहम्मद यूसुफ कुरैशी एसपी, मुख्यालय, इंदौर एसपी, पूर्व इंदौर
गौरव राजपूत डीआईजी, महिला अपराध, इंदौर    डीआईजी, खरगोन
एमआर कृष्ण प्रतीक्षारत    अध्यक्ष, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन
आरएस डहेरिया डीआईजी, पीएचक्यू डीआईजी, बालाघाट
डॉ. आशीष डीआईजी, विशेष शाखा, पीएचक्यू    डीआईजी, रतलाम
अनुराग शर्मा  एसपी, देवास एआईजी, पीएचक्यू
चंद्रशेखर सोलंकी  एआईजी, पीटीआरआई एसपी, देवास
मिथलेश शुक्ला  एसपी, कटनी एसपी, पीएचक्यू
हिमानी खन्ना  सेनानी, 2री वाहनी, ग्वालियर एसपी, कटनी
एमएल छारी सेनानी 14वीं वाहनी, ग्वालियर एसपी, होशंगाबाद
अरविंद कुमार सक्सेना एसपी होशंगाबाद एआईजी, पीएचक्यू
सत्येंद्र कुमार शुक्ला  एसपी, पीटीएस रीवा सेनानी 2री वाहिनी, ग्वालियर
डी कल्याण चक्रवर्ती एआईजी, रेल भोपाल  एसपी, दतिया
सिमाला प्रसाद  एआईजी, महिला अपराध  सेनानी, 23वीं वाहिनी, भोपाल
मयंक अवस्थी एसपी दतिया सेनानी 17वीं वाहिनी, भिंड
प्रदीप शर्मा एएसपी, रतलाम  सेनानी 32वीं वाहिनी, उज्जैन
गुरूकरण सिंह एडी. एसपी, भिंड    एसपी, नरसिंहपुर आशुतोष    एडी. एसपी, रीवा    एआईजी, पीएचक्यू
मांगीलाल सोलंकी  सेनानी 26वीं वाहिनी, गुना  एसपी, डिंडोरी
मनोज कुमार श्रीवास्तव सेनानी 32वीं वाहिनी, उज्जैन  एसपी, आगर मालवा
भगवत सिंह बिरदे  सेनानी 5वीं वाहिनी, मुरैना  एसपी, हरदा
राजेश कुमार सिंह  एसपी, हरदा  सेनानी 26वीं वाहिनी, गुना
धर्मेंद्र सिंह भदौरिया  एसपी, नरसिंहपुर सेनानी 14वीं वाहिनी, ग्वालियर
मनोज कुमार सिंह एसपी, आगर मालवा एसपी, पीटीएस, रीवा
धर्मेंद्र सिंह यादव  एसपी, मुख्यालय भोपाल  एआईजी, पीएचक्यू
अरुण मिश्रा (रापुसे)  एसपी, एसटीएफ  एसपी, ईओडब्ल्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here