देश सरकार में संविदा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर प्रथम श्रेणी अधिकारी अब 62 वर्ष की आयु तक सेवा दे सकेंगे। सिर्फ आयु को आधार बनाकर उन्हें सेवा से बेदखल नहीं किया जा सकेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए।
रिटायरमेंट के बाद संविदा नियुक्ति की आयु पूर्व की तरह 65 वर्ष बरकरार रहेगी। संविदा सेवा से जुड़े नए निर्देशों के दायरे में सीधे तौर पर 72 हजार कर्मचारी-अधिकारी आएंगे। संविदा कर्मचारियों व अधिकारियों को हटाए जाने के अन्य प्रावधान यथावत हैं।